शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नशा मुक्ति को लेकर अब जनता आ रही है आगे। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष से मिलकर लोगों ने समाज को नशा मुक्त करने का लिया फैसला। बताते चलें कि आए दिन जिले में स्मॉक, हीरोइन, के दलदल में फंस कर युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नशे के धंधेबाज सक्रिय है, जिले में इन दिनों सूखे नशे का प्रचलन बढ़ गया है, जिसका शिकार युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में हो रहे। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के फरिंगगोरा वार्ड न0 09 के वार्डवासियों ने किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को आवेदन देकर जुआरी एवं नशेड़ियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने तमाम जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके क्षेत्र में स्मैक, हीरोइन, शराब आदि की बिक्री अगर होती है तो या कोई सेवन करता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें समाज को और जिला को नशा मुक्त बनाने में हमारी मदद करें।