शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ- प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण कराने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के आवास सहायक सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक किया। बीडीओ गन्नोर पासवान ने सभी आवास सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि जो लाभुक पहला और दूसरा किस्त का निकासी कर चुके हैं और वह अब तक आवास नही बनाएं हैं तो वह निर्धारित समय में अपना आवास पूर्ण करें नहीं तो ऐसे लाभुक पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी, ज्ञात हो कि प्रखंड के कुछ पंचायत में ऐसे भी लाभूक हैं जो राशि निकासी के बाद भी आवास नहीं बनवा रहे हैं जिसमें जुगणु कुमार दास पिता उचित लाल दास ग्राम पंचायत भोरा, साजिद आलम पिता ईस्लामुद्दीन ग्राम पं० हाटगाँव, शहरून निशा पिता वाहिद आलम ग्राम पंचायत हाटगाँव, शयाम कुमार दास पिता राम कुमार दास ग्राम पंचायत खनियाबाद सहित कुल 9 लाभूक जिसमें 7 लाभूक ने पहला किस्त का 40000 जबकि 2 लाभूक गायत्री देवी पिता रामशवर यादव, किरण देवी पति डाॅ० पटेल दोनों ग्राम पंचायत भोरा ने दो किस्त में 80000 का निकासी के बाद भी कुर्सी स्तर तक का ही कार्य किया है, यह सभी लाभूक अगर निर्धारित समय पर कार्य पुरा नही करते हैं तो ऐसे लाभूक को चिन्हित कर राशि वसूलते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
