सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने डीआरडीए के निकट अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाऊस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इवीएम वेयर हाऊस का सील खुलवाकर रखरखाव, सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी संचालन आदि की सूक्ष्मता से जांच की। उन्होंने कहा कि वेयर हाऊस संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी का अक्षरशः अनुपालन होना चाहिए। सुरक्षा नियमों के साथ कोई त्रुटि या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वेयर हाउस में भंडारित सभी कोटि के ईवीएम की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। जिन मशीनों से चुनाव नहीं होना है उन्हें आयोग से आदेश प्राप्त कर अविलंब विनिर्माता कंपनी को भेजने की कार्रवाई करने को कहा। जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक त्रैमासिक निरीक्षण में सील खोले जाने पर वेयर हाऊस की अंदर से सफाई कराने का निदेश दिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निदेश देते हुए लगातार सीसीटीवी को मोनिटर करने की हिदायत दी। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

