शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के चूड़ीपट्टी स्थित आजाद मार्केट के सोनी मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर में बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से सोनी मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर में छपा मारी गई। जहां से बंगाल पुलिस ने दुकान संचालिका सोनी देवी को गिरफ्तार किया फिर उसके बाद पुत्र नीतीश कुमार और पति अजय साहा के घर पर भी बंगाल पुलिस छापेमारी की, जहां मौजूद बंगाल पुलिस के अधिकारी मीडिया कर्मियों को ऑफ द रिकॉर्ड बताएं कि सोनी देवी के पति जो बिहार में दवा कारोबारी हैं।
जिनका बंगाल के रामपुर में दवा बहुत बड़ा दुकान भी है, जो दवा के आड़ में नशीले दवा का गोरख धंधा करते आ रहे हैं। जिस मामले में बंगाल के चकलिया थाने में केस संख्या 260/ 21 दर्ज है। अजय साहा और उसके पुत्र नीतीश कुमार फिलहाल कई महीनों से जेल में बंद है। जिसके बाद भी सोनी मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर सह दुकान संचालिका सोनी देवी विगत 6 महीने के अंदर अपने बैंक अकाउंट से तकरीबन तीन 3 से 4 चार करोड़ का टर्न ओवर की है।बंगाल पुलिस ने सोनी देवी को गिरफ्तार बना ले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं।