सारस न्यूज, किशनगंज।
नेशनल हाईवे पर आतंक मचाने वाले एंट्री माफिया गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एंट्री माफिया तफज्जुल डेंगराघाट बायसी के निवासी है, और किशनगंज बस स्टैंड के समीप देर रात नेशनल हाईवे से वाहनों का पासिंग कराने पहुंचा था। इसी दौरान एसडीपीओ द्वारा दबोच लिया गया। वहीं गिरफ्तार एंट्री माफिया के जप्त मोबाइल से इस काला खेल का कई राज खुलने की संभावना है। वहीं मोबाइल पर तकरीबन 20 वाहनों का नंबर मिला है जिसको पासिंग कराने किशनगंज पहुंचा था। एसडीपीओ ने गिरफ्तार एंट्री माफिया तफज्जुल को टाउन थाना के हवाले कर दिया है। पुलिसिया पुछताछ मे एंट्री माफिया गिरोह के कई खुलासा होने की संभावना है। वहीं गिरफ्तारी के वक्त तफज्जुल के साथ एक और अन्य एंट्री माफिया भी था जो, मौके से फरार हो गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सूचना यह मिली थी कि नेशनल हाईवे पर कुछ एंट्री माफियाओं की जमावड़ा लगा है। इसी सूचना पर उक्त कारवाई किया गया है।
