शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रखण्ड में 337 बूथों के लिए बनाए गए 48 सेक्टर पदाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए। हर सात मतदान केंद्र पर एक सेक्टर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बताया गया है, कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ पर सभी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करें। अपने क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव के समय अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर प्रखंड मुख्यालय में रिपोर्ट करें। मीटिंग में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर चर्चा की गई है। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी सादिर आलम, शमीम अख्तर, नौशाद आलम, बाबूल सरवर, योगेन्द्र मांझी, राजेन्द्र झां, ऑफिस इंचार्ज सईद अख्तर, जय राम मंडल, जय प्रकाश, शाहबाज आलम साहिल मौजूद थे।
