विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कवायद शुरू की गयी है। कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सप्ताह में बुधवार व शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगा। यह बातें शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर हर घर दस्तक अभियान के लिए 130 एएनएम की टीम बनाई गई है। जो घर- घर जाकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद टीका से वंचित लोगों को वैक्सीन का डोज दे रही हैं। अब तक 40 हजार से अधिक लोग प्रिकाशन डोज से वंचित हैं। जबकि 12 से 14 साल के 84 फीसद बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग जाए। इसे लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में यह अभियान शुरू किया गया है। जिले के वैसे लोग जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है। वैसे लोग इस अभियान के तहत टीका जरूर लें। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाने से सभी लोग काफी हद तक कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे।
वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मुनाजिम ने कहा कि अभियान के तहत एक दिन में एक पंचायत में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। पर्यवेक्षक के साथ सहयोगी संस्था के कर्मी भी इसमें अपना योगदान देंगे। साथ ही टीकाकरण सत्र पर शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन जांच की व्यवस्था उपलब्ध रहेगें। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका भी सहयोग लिया जा रहा है।
