देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निशन्द्रा पंचायत के धरहर गांव निवासी मो० मोफीज पिता ऐनोद्दीन, शादी के चार वर्ष के बाद से ही लगातार अपनी पत्नी के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की घटना को अंजाम दे रहा था। जिसको लेकर कई बार सामाजिक पंचायत कर भी मामले को सुलह कराने का प्रयास किया गया।इसी कड़ी में जब आरोपी पति मो० मोफीज ने दिनांक 03।06।22 को अपनी पत्नी को फिर से मारपीट करने लगा तब पत्नी के लिखित शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस ने आरोपी पति मो० मोफीज को धरहर गांव से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया है।
