सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार की देर रात पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के इंदरपुर से अज्ञात चोरो ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर इलाके में चिंता का माहौल बना दिया हैं। घटना की जानकारी बाइक मालिक को तब पता चली जब वह सुबह नमाज के लिए उठा और घर के बरामदे में बाइक को नहीं देखे जाने पर चिंतित हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों को उठाकर इधर उधर तलाशने लगा लेकिन बाइक नहीं मिली। इस संदर्भ में वाहन मालिक सहाबुद्दीन 28 पिता मो. सहीमुद्दीन साकिन इंदरपुर खुर्द नें बताया कि छत्तरगाच्छ ओपी में लिखित आवेदन देकर शिकायत की हैं। आवेदन के अनुसार सहाबुद्दीन हर दिन की तरह अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को घर के बरामदे में लगाकर सोने चला गया। जब सुबह फ़ज़र के वक्त नमाज़ पढ़ने व अन्य कार्य के लिए उठा तो देखा कि उनकी बाइक बरामदे से गायब है। उनके व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन बाइक का कही अता पता नहीं चला। जिसको लेकर ओपी में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इधर बाइक की चोरी हो जाने से गांव के लोगो के लिए चिंता का विषय बन गया है। गांव में अधिकांश लोग अपनी बाइक, साईकिल आदि सामान घर के बाहर ही रखते हैं। इस चोरी की घटना से गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है।
