बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के अठियाबाड़ी कब्रिस्तान के रास्ते की भूमि पर बंगाल से आए आदिवासियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाने को लेकर अठियाबाड़ी के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में छत्तरगाछ के मुखिया अबुल कासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचल पोठिया अंतर्गत मौजा-छत्तरगाछ, थाना नंबर- 165, खाता नंबर- 214 तथा खेसरा- 2932 रकवा- एक एकड़ पांच डिसमिल कब्रिस्तान की जमीन है। लगभग 25 दिन पूर्व इस खाली पड़े जमीन में पश्चिम बंगाल से आए कुछ आदिवासी समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर अब इस पर घर बना रहे हैं। पदाधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी अब तक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। मुखिया ने बताया कि आदिवासियों द्वारा बिल्कुल सड़क से सटाकर घर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब सड़क का पक्कीकरण कार्य होगा तब सड़क की चौड़ीकरण भी होगा। उस समय सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटाना और भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए अंचलाधिकारी से आग्रह है कि वह समय रहते कार्रवाई करें। इस संबंध में पोठिया के अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम ने बताया कि यह जमीन बिहार सरकार गैर मजरूआ आम है और वह रास्ते की जमीन है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच में भेजा गया था। जिसका प्रतिवेदन भी राजस्व कर्मचारी के द्वारा अंचल कार्यालय में जमा किया गया है। आदिवासियों द्वारा बनाए जा रहे मकान यदि रास्ते की जमीन पर पड़ता है तो उसे नोटिस भेजकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
