विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टाउन थाना की पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मोतिहारा गांव के एक घर मे छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर शेकुलाल दास को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्कर गिरफ्तारी के वक्त शराब के नशे में था। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारा के एक घर में शराब है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति के घर से पांच लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।