सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार की रात सूचना के आधार पर टाउन थाना की पुलिस ने रुइधासा के भटीया बस्ती में छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है। तस्कर की पहचान रामाशंकर सिंह रुइधासा भटीया बस्ती के निवासी बताया जाता है। बताया गया कि कुछ दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
