शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
किशनगंज:- किशनगंज पुलिस ने लूट, छिनतई, झपट्टामार एवं डिक्की तोड़ के अंतरराज्यीय गिरोह का किया भांडाफोड़, तीन गिरफ्तार, कुल 14 कांडों का हुआ सफलतापूर्वक उद्भेदन, चोरी के कई सामान बरामद पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग/आसूचना संकलन, गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान के क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण यादव, सहायक अवर निरीक्षक शशिभूषण प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा विशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली कि पाँच-छः अपराधी दो मोटरसाइकिल से विशनपुर बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुर्गा मंदिर के पास इधर-उधर घूम कर रेकी कर रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशनपुर बाजार, दुर्गा मंदिर स्थित पक्की सड़क पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम पहुँची तो पुलिस बल को देखकर पाँच-छः अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे। भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी गिर गए जिन्हें तत्क्षण पुलिस टीम के सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे तीनों अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया एवं तीनों अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बाइक, एक उजला-काला रंग का यामाहा मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR 37N 9088 को जप्त किया गया तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए बाजार के रास्ते भाग गए। पकड़ाये अपराधियों से तीनों, पश्चिम बंगाल बताया तथा भागने वाले अपने साथियों का नाम-पता तथा हुलिया भी बताये। पकड़ाये अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपने ग्रुप के अन्य सदस्यों का नाम-पता बताया जो सभी बंगाल के है। इन लोगों ने बताया कि पिछले छःमहीनों से इनके ग्रुप के सदस्य किशनगंज जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेकी करके डिक्की तोड़ने, चैन छीनने, एवं झपट्टा मारने की कई घटना को अंजाम देते रहे है। साथ ही इन्होंने किशनगंज के अलावे पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कई जिलों के साथ ही ग्वालपोखर, एवं पाँजीपाड़ा क्षेत्रों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिये है। इनके बाकी अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।पकड़ाये अपराधियों की दो गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया तो अमर ग्वाला, चन्दन ग्वाला, रतीक ग्वाला के पहने हुये पैंट से तीन चाँदी का चैन, तीन सोने की चैन, दो गला का मंगलसूत्र, तीन धारदार चाकू, जिसका बेट लकड़ी का बना हुआ, तीन डिक्की खोलने वाला लोहे का औजार, चार मास्टर साइकिल का चाभी, दो मोबाईल एवं 1,000 रूपया तथा एक सोनाटा कम्पनी का हाथ घड़ी बरामद किया गया है। पकड़ाये तीनों अपराधियों ने किशनगंज जिला के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-200/21, धारा-393/399/402 /413/414 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है, कुल 14 कांडों का हुआ सफलतापूर्वक उद्भेदन किशनगंज थाना कांड सं0-299/21 किशनगंज थाना कांड सं0-286/21 किशनगंज थाना कांड सं0-267/21 किशनगंज थाना कांड सं0-259/21 किशनगंज थाना कांड सं0-237/21 किशनगंज थाना कांड सं0-222/21 किशनगंज थाना कांड सं0-201/21 किशनगंज थाना कांड सं0-191/21 बहादुरगंज थाना कांड सं0-131/21 बहादुरगंज थाना कांड सं0-117/21 बहादुरगंज थाना कांड सं0-180/21 बहादुरगंज थाना कांड सं0-174/21 ठाकुरगंज थाना कांड सं0-67/21 पौवाखाली थाना कांड सं0-35/21।
