शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज:- हैट्रिक मुखिया (तीन बार) रह चुके पूर्व मुखिया हाजी सईदुर रहमान ने आज पूरे काफिले के साथ दल्लेंगांव पंचायत से मुखिया पद के लिए अपना कागज़ात प्रखंड मुख्यालय में जमा किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया हाजी सईदुर रहमान साहब ने कहा की मैं मुखिया रहते हुए पंचायत में चौतरफा तरक्की वाले काम को अंजाम दिया हूँ। लेकिन 2016 के चुनाव में हुई हार के बाद भी आज तक पंचायत के जनता के दुख-सुख में हमेशा साथ रहा हूँ। लेकिन आज वर्तमान प्रतिनिधि से पंचायत की जनता विकास के नाम पर ठगी-सा महसूस कर रहा है। अगर आवाम मुझे फिर से मौका दिया तो इंशाल्लाह सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी लाभ को पंचायत के जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।