शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष से उनके कार्यालय में भेंट की। ज़िला पदाधिकारी किशनगंज से हाल के दिनों में अति वृष्टि एवं सैलाब के कारण फसलों, घरों एवं सड़कों को बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के संबंध में बात की। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में ज़िला पदाधिकारी द्वारा एक-एक वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो आज 23 अक्टूबर को अपने अपने प्रखंड का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे। तदानुसार रिपोर्ट सरकार को भेजा जायेगा ताकि किसानों के फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। साथ ही घरों को हुए नुकसान का अंचलाधिकारी अपने अपने अंचल में सर्वेक्षण करवा रहे हैं। साथ ही सड़कों को हुए नुकसान के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि अविलंब यातायात को बहाल करने हेतु आवश्यक कदम उठाए।
ज़िला पदाधिकारी किशनगंज से पंद्रहवीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर खर्च होने वाली राशि से निर्माणाधीन व पूर्ण योजनाओं के भुगतान के संबंध में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष से कोचाधामन थाना कांड संख्या :- 285/21 के संबंध में पूर्व विधायक कोचाधामन ने बात चीत की। दिनांक 09-10-2021 को कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक में पूर्णियां जिला अन्तर्गत घेराबारी निवासी पिता पुत्र की मौत हो गई थी। घटना के उपरांत कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था। जिसके उपरांत कोचाधामन थाना कांड संख्या:- 285/21 दर्ज़ किया गया था। उक्त मामले में बहुत सारे निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर में दर्ज हो गया है जो घटना के समय वहां उपस्थित नहीं थे। घटना के समय कुछ लोग पंचायत चुनाव के लिए एन आर कटवा रहे थे तो कुछ लोग कोविड का वैक्सीन ले रहे थे। कोई बंगलुरू में तो कोई मुंबई में थे। कोई कोर्ट में तो कोई डाक्टर के यहां घटना के समय थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच करवाकर सभी निर्दोशों को बरी किया जायेगा।

