शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कनकई नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण कर जायजा लिया। जदयु प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम मटियारी पहुंचे इस दौरान माली, गर्राटोली, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी पंचायत के बैसा टोली में कनकई नदी से मुख्यमंत्री सड़क एवं गांव को हो रहे कटाव एवं सुन्दरबाड़ी गांव में कनकई नदी के कटाव का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ जायजा लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया एवं गांव का जायजा लिये। इस दौरान किशनगंज जिला प्रशासन ने मांग करते हुए कहा की इस बार वे मौसम बाढ़ ने काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसमें धान की फसल को काफी क्षति हुआ है। जिसको लेकर किसानों को हर हाल में मुआवजा देने की मांग की और गर्रा टोली के डाक्टर मोईनुद्दीन के घर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की वही डाकपोखर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मनोज कुमार यादव एवं मटियारी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया सफदर हुसैन अंसारी को माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनको जीत की बधाई दी। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य कैसर उर्फ राजा साहब एवं वार्ड सदस्य रजी अहमद को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम साहब, जदयू प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ शाहिद, टेढ़ागाछ समाज सेवी शाह आलम, मुखिया प्रतिनिधि शफदर, मोहम्मद इम्तियाज आदिल आलम एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।