शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
साथियों आपको बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि किशनगंज के विधायक इज़हारुल हुसैन के अथक प्रयासों के फलस्वरूप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, द्वारा रामगंज से नॉकट्टा, कुसियारी होते हुए पोठिया बाज़ार, खजूर बारी से दमालवाड़ी होते हुए बेलवा से किशनगंज का बस संचालन का उद्घाटन कल दिनांक 22/ 12/ 2021 को 9:00 बजे दिन की रखी गई है। जिसमें आपके प्रिय विधायक इजहार उल हुसैन द्वारा रामगंज सीमा से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा, इस खुशी के मौके पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं।