Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया के भोटाथाना पंचायत पीपलबाड़ी गाँव में आग लगनें से हज़ारो का हुआ नुकसान

May 11, 2022 #आग

सारस न्यूज, पोठिया, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के वार्ड नंबर 11 पीपलबाड़ी में मंगलवार को दोपहर 2 बजे उस समय अफरातफरी मच गया जब गांव की एक महिला अर्जुना पति मो. मुबारक के घर आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण मो. गफ्फुर आलम नें बताया कि जब वह किसी काम से इनके घर की ओर से गुजर रहे थे तों देखा कि अचानक आग की लपटे घर के ऊपर से निकल रही है और हो हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उधर खेत में मजदूरी करने गई घर की मालकिन अर्जुना को जब इसकी सूचना मिली तों वह रोते-बिलखते अपने घर आई, तब तक बहुत लेट हो चुकी थी और उसके घर में रखा लगभग सारा सामाँन जलकर बर्बाद हो चूका था। बेसहारा दुखयारी अर्जुना रोते रोते बोल रही थीं अब मेरा क्या होगा बड़ी मुश्किल से कपड़े, राशन रुपया आदि सामान जमा की थी सब जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित महिला अर्जुना नें बताई की अगलगी से घर में रखा अनाज, कपड़ा, राशन व नगद राशि सहित लगभग तीस हज़ार रुपयों का नुकसान हो गया है। पीड़ित महिला और ग्रामीणों नें प्रशासन से उचित मुआवजा देने की विनती की है। मौके से ही जब संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष पर इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा जांचोपरांत पीड़ित को उचित मुआवजा देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!