शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, पोठिया
मंगलवार, 17 अगस्त को, किशनगंज जिले की पोठिया प्रखंड के स्थानीय थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी की अध्यक्षता में आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों/ बुद्धिजीवीयों/ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। मौके पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर पर्व मनाने पर चर्चा की गई साथ ही पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। बैठक के दौरान मुख्य रुप से बीडीओ छाया कुमारी, अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष कुंदन कुमार,स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कई लोग मौजूद थे।