Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच में जुटी तीन सदस्यीय टीम

Sep 14, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में पंचायत चुनाव मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जान बूझकर विलोपित करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर रविवार और सोमवार को मामले की स्थलीय जांच की गई। मामला बुधरा पंचायत के वार्ड नंबर चार से जुड़ा है। इस वार्ड के 40 मूल मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड यानि वार्ड नंबर पांच, सात और आठ के वोटर लिस्ट में अंकित कर दिया गया है। इसके उलट इस वार्ड के इतने ही लोगों का नाम इस चार नंबर वार्ड में अंकित कर दिया गया। मामले को लेकर वार्ड नंबर चार के विलोपित मतदाताओं ने शनिवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज को एक आवेदन दिया। डीएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करने व दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश पोठिया बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी छाया कुमारी को दिया है। मामले में बीडीओ छाया कुमारी ने तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी एलइओ प्रभात रंजन, बीएसओ समीर कुमार तथा बीसीओ सुनील देव को स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन के साथ साथ इसके लिए जिम्मेवार कर्मी का नाम प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि बुधरा पंचायत जो कि प्रखंड मुख्यालय का पंचायत है। इसके चार नंबर वार्ड मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर फिलहाल विलोपित मतदाताओं में काफी आक्रोश है। विलोपित मतदाताओं ने अपने आवेदन में जानबूझकर प्रतिद्वंदी मतदाताओं का नाम हटाने तथा समर्थक मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड से इस वार्ड में लाने तक का गंभीर आरोप लगाया है।
पंचायत सचिव पर लगाया आरोप:-
मतदाता सूची गड़बड़ी मामले में सेवानिवृत्त संविदा कर्मी पंचायत सचिव पर मतदाताओं ने आवेदन देकर आरोप लगाया है। पंचायत सचिव बुधरा के अलावा उदगाड़ा पंचायत के भी पंचायत सचिव हैं। बुधरा के साथ-साथ उदगाड़ा पंचायत से भी एक मतदाता ने जो मुखिया पद के उम्मीदवार बताए जाते हैं का नाम विलोपित करने का मामला सामने आया है और इस मामले में भी डीएम ने संज्ञान लिया है। दोनों पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी गई है।
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी छाया कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर जो मामले सामने आए हैं उसकी जांच चल रही है। मामले में पंचायत सचिव ताहिर की भूमिका को खंगाला जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को सरकारी मोबाइल से सचिव ताहिर को कई दफा फोन भी किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। साजिशन मतदाता सूची से नाम इधर उधर करना व विलोपित करना काफी गंभीर मामला है। दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!