Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोषण आधारित जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के 6 सदस्यीय टीम को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोषण आधारित जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के 6 सदस्यीय टीम को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर पोषण अभियान जागरूकता के लिए रवाना किया। मौके पर एडीएम अनुज कुमार, डीएलएओ संदीप कुमार, डीपीआरओ रंजीत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्वेताँक लाल, आईसीडीएस के डीपीओ सुमन सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, प्रभारी महिला विकास निगम शशि, आईसीडीएस और जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी सुशील झा, मनोज कुमार, हरी झा समेत आम जन उपस्थित रहे।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि पोषण पखवारा अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम 3 अप्रैल तक चलाए जा रहे है। इस बार का थीम मोटा अनाज है। विशेष कर धात्री महिलाएं, नवजात बच्चे और प्री स्कूल के बच्चो को कुपोषण से बचाने हेतु जन जागरूकता चलाया जा रहा है।

देशवा के करअ उपकार हो, पोषण अभियान चलाके

गीत के बोल पर पोषण पखवारा 2023 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा शनिवार को किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत अंतर्गत ढेकसरा और कैलाश चौक तथा नगर क्षेत्र के मोतीबाग में लोगों को जागरूक किया गया।
विदित हो कि श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश के आलोक में जिला के सभी प्रखंडों में पोषण आधारित जन जागरूकता के लिए लागातार नुक्कड़ नाटक का आयोजन 3 अप्रैल तक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के समय गांवों में काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और कार्यक्रम का शुरूआत हुआ।

नाटक का नाम था टीका का पैगाम:-

नाटक में पति-पत्नी में घरेलु काम के चलते झगड़ा होता है। पत्नी गर्भवती रहती है, पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र चलकर आशा कार्यकर्ता से गर्भवती महिला के खानपान, टीकाकरण एवं अस्पताल ले जाकर प्रसव कराने का सलाह लेना चाहती है। पत्नी की बात नहीं मानकर पति इलाज व पोषण की बजाय झाड़ फूंक में पड़ जाता है। फिर जच्चा और बच्चा को लेकर आशा के द्वारा अस्पताल भेजा जाता है। डाॅक्टर को दिखाने पर कुपोषण से होने वाले बीमारी, उचित देखभाल एवं टीकाकरण का सलाह दिया जाता है। पति को पछतावा होता है कि हम आंगनबाड़ी केंद्र जाकर आशा कार्यकर्ता की बातों को मान लेते तो हमारा बच्चा कुपोषित नहीं पैदा होता है।
कलाकारों के द्वारा बताया गया कि यदि हम शुरू से ही ध्यान देंगे तो जच्चा बच्चा स्वस्थ्य रहेंगे, उसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना अति आवश्यक है, यथाः- तरह-तरह के फल और सब्जी गर्भवती महिला के लिए जरूरी, जन्म के एक घंटे के अन्दर शिशु को मां का दूध देना जरूरी है, पहले 06 महीने में सिर्फ मां के दूध से ही शिशु का विकास होता है, जब शिशु 06 महीना का हो जाये, तो रोज 02 से 03 कटोरी खाना खिलाना जरूरी है। खुद भी मोटे अनाज को अपने रोज के भोजन में शामिल करें, क्योंकि इसमें पोषक तत्व जैसे:- प्रोटीन, आयरन, फाईवर अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं। कलाकारों के द्वारा बारी-बारी से नारा लगाया गया और गीत-संगीत एवं नृत्य के द्वारा संबोधित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
रविवार 02 अप्रैल 2023 को बहादुरगंज प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न स्थलों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पोषण पखवारा के बारे में लोगों जागरूक किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक के कलाकार में बुद्ध विजडम वर्ल्ड सोसायटी, पूर्णिया के अनुभवी टीम लीडर और अन्य 6 सदस्यीय कलाकारों ने कार्यक्रम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!