बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
पौआखाली एलआरपी चौक के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति बाइक चालक बताया जा रहा है,जिसकी पहचान मलिनगांव पंचायत के आमबाड़ी निवासी कचालू के रूप में हुई है। घटना के सम्बंध में प्रत्यदर्शियों ने बताया कि घायल बाइक चालक पौआखाली की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था, कि एलआरपी चौक से महज 50 मीटर आगे पूरब की ओर एक राहगीर को बचाने में बाइक असंतुलित हो गया, जिस कारण बाइक सवार वहीं बुरी तरह सड़क पर गिर पड़ा। हालांकि बाइक के पीछे बैठा एक बाइक सवार इस घटना में सुरक्षित बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक के सिर तथा चेहरे पर गहरी चोंटे लगी है।जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां को मिलने पर एएसआई अर्जुन मंडल के साथ पुलिस बल को त्वरित रूप से घटनास्थल पर भेजा।जहाँ पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त घायल को एक निजी क्लिनिक लेकर गए, जहाँ से घायल की गम्भीर अवस्था को देखते हुए पुनः पौआखाली अस्पताल भेजा गया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक घायल की स्थिति गम्भीर बनी हुई थी। वहीं पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने संरक्षण में ले लिया है।
