बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
पौआखाली:- पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप एक किराना दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को तब हुई जब शनिवार की सुबह वे दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलकर जैसे ही वे अंदर गए तो दुकान के ऊपर की टीन को हटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए इसके साथ ही दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त तथा इधर-उधर बिखरा पड़ा था। डुमरिया पंचायत के कुकुरमनी निवासी पीड़ित दुकानदार प्रभाष कुमार सिन्हा के अनुसार दुकान से करीब साढ़े सात हजार नगदी समेत दुकान की रैक में रखे तेल, साबुन, चायपत्ती आदि हजारों रुपये मूल्य के सामान दुकान से गायब मिले। पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकान के पिछले हिस्से से अज्ञात चोरों ने ऊपर का टीन हटाकर दुकान के अंदर घुसे तथा चोरी की घटना को अंजाम देकर चुपचाप चलते बने।