सारस न्यूज, पौआखाली, किशनगंज।
पौआखाली उच्च विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केन्द्र (सीआरसी) में एफएलएन मटेरियल के उपयोग को लेकर शुक्रवार दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ। इसको लेकर विभिन्न कक्षाओं के लिए चिल्ड्रेन कीट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट कक्षा में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से विद्यालय में कार्यरत कई शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बांकी रह गए शिक्षकों को प्रशिक्षण आज शनिवार को दिया जायेगा।
संकुल संचालक ने बताया कि निपुण बिहार कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के लिए एफएलएन मटेरियल अन्तर्गत निर्धारित संख्या में चिल्ड्रेन कीट उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्देश्य बच्चों को गति विधियों के माध्यम से खेल-खेल में अक्षर व संख्या ज्ञान के साथ- साथ शब्द ज्ञान को विकसित करना है, तथा जोड़ ,घटाव, भिन्न, मापन विधि को टीएलम के माध्यम से रोचक तरीके से छात्र छात्राओं को सिखाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए सभी संकुल केंद्र में स्मार्ट क्लास में ऑडियो वीडियो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।