बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पौआखाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत एनएच 327 ई पर मिरभिट्ठा के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायलों की पहचान पौआखाली नगर पंचायत के शीशागाछी निवासी मो0 वाहिद एवं काँटा टप्पू के राहुल कुमार कर्मकार के रूप में हुई है। दोनों के सिर एवम हाथ- पैरों में गम्भीर रूप से चोंट पहुंची है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर से जा रहे थे कि इतने में अनियंत्रित होकर मिरभिट्ठा के समीप आमने सामने भिड़ंत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पौआखाली पुलिस को मलने ओर एएसआई संजय कुमार यादव एवं अन्य स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पौआखाली अस्पताल पहुंचाया जहाँ घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज भेज दिया गया। वहीं पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एएसआई संजय कुमार यादव को घटनास्थल पर भेजा गया है। साथ ही दोनों वाहनों को फिलहाल थाने में रखा गया है।