बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के जयगांव से निकली एसएसबी की साईकिल रैली सोमवार की सुबह सुखानी थानाक्षेत्र के भेलागूड़ी पहुंची, जहाँ रैली में शामिल जवानों का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर 19वीं बटालियन के अधिकारी एवम जवान भी रैली के सफल आयोजन हेतु मुस्तैद रहे। वहीं एनएच 327 ई पर साईकिल रैली के प्रस्थान को लेकर एसएसबी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जगह-जगह तैनात रही। साथ ही रैली में शामिल जवानों के साथ लोगों ने भी रास्ते में भारत माता की जय एवम जय हिंद सरीखे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए।वहीं भेलागूड़ी में ठहराव स्थल पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने तिलक लगाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया एवम शुभयात्रा के लिए मंगलकामना की। इसके साथ ही पारम्परिक गीतों द्वारा रैली का अभिनन्दन किया गया। वहीं पेटभरी चौक से इस रैली को सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कुणाल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सचिन साह, राजा साह, गोपाल सोमानी, रितिक ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, अंकित सिंह, धनंजय सिंह आदि टीम के युवाओं ने भारत माता की जय एवम जय हिंद का नारा लगाते हुए साइकिल रैली टीम का उत्साहवर्धन किया। वहीं सम्बन्धित थाना क्रमशः सुखानी एवम पौआखाली की पुलिस ने एस्कॉर्ट कर गन्तव्य की ओर प्रस्थान में सहयोग प्रदान किया। एसएसबी की रैली बीते रविवार को ही 19वीं बटालियन ठाकुरगंज मुख्यालय पहुंची थी। जहां ठहराव के बाद सोमवार की सुबह एनएच 327 ई के सड़क मार्ग होते हुए भेलागूड़ी पहुंची। पुनः थोड़ी देर उक्त स्थल पर ठहराव के बाद एसएसबी की रैली पौआखाली एलआरपी चौक होते हुए आगे गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर गई। बताते चले कि उक्त रैली 2347 किमी की यात्रा तय कर केवड़िया गुजरात तक जाएगी।