सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज विगत 6 मार्च 2022 को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला महामंत्री सह बेसरवट्टी पंचायत की मुखिया अनुपमा देवी ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बेसरवट्टी पंचायत, कुकुरबागी पंचायत,पथरिया पंचायत,भातगाव पंचायत एवं इत्यादि प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पत्र लिखकर बताया कि बिहार सरकार के जमीन पर अवस्थित सरकारी जमीन के सरकारी खनन करने एवं सड़क निर्माण कम्पनी J.R Constraction एवं नदी बंदोबस्त गीता इंटरप्राइसेस के द्वारा सुरक्षा मानकों का अनदेखी कर बालू खनन करने के संबंध में बिहार सरकार के जमीन पर अवस्थित सरकारी जमीन के सरकारी नदी को 3 मीटर गड्ढा कर अवैध खनन करने एवं सड़क निर्माण कम्पनी J.R Constraction एवं नदी बंदोबस्त कंपनी Gita Enterprises के द्वारा सुरक्षा मानकों का अनदेखी कर बालू खनन को लेकर पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि बंगाल बोर्डर गलगलिया से बहादुरगंज NH – 327E के निर्माण में सरकार के निजी नदी को गैर कानूनी तरीके से मिट्टी काटने कि गलगलिया से बहादुरगंज अररिया फोरलेन NH – 327E में SR कंपनी मेरे बेसरवाटी पंचायत अंतर्गत ( 1 ) ग्राम बेसरवाटी वार्ड नंबर -4 यादव टोला के पास में सरकारी नदी को 10-12 फिट गड्ढा कर मिट्टी काटा जा रहा है । ( 2 ) NH- 327E मघ निषेध चेक पोस्ट गालगलिया से आगे पुल के नीचे भी नदी में अवैध खनन हुआ है जो दिखता भी है।
इस विषय पर मेरे द्वारा आपत्ति करने से रोड निर्माण कंपनी का कहना है कि मेरी जो मर्जी मैं करूंगा मेरा हजारों करोड़ों की योजना है लोकल सभी नेता रंगबाज सब मेरे साथ है अंचल स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी सब मेरे साथ है आप लोग छोटा सा मुखिया है मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं उनका कहना है कि हमारी कंपनी कुछ लोगों को दुनिया से उड़ा भी देगी तो अपने पैसो और बाहुबल के ताकत पर हमलोगों को कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा एवं उल्टा रंगदारी केस में फसा दूंगा इस संदर्भ में कहना है कि ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत मौजा / पंचायत कुकुरबाघी एवं मौजा पंचायत पथरिया उक्त दोनों पंचायत में नदी का डाक है लेकिन जिस कंपनी को डाक है वह जेसीबी / पोकलेन के सहारे प्रतिदिन 100 हाईवा या ट्रक के माध्यम से पांच फेरी यानी की 500 हाईवा यानी 500000 / C.F.T जिस की रोयल्टी मेरी समझ में लगभग पचास लाख प्रतिदिन है लेकिन इनके लाभ के चक्कर में तीनों ग्राम पंचायत कुकुरबाघी पथरिया एवं बेसरवाटी के हाट बाजारों में लोगों के जान माल खतरे में बनी रहती है उक्त कंपनी का हाइवा / ट्रक बीच रास्ते में पलट गई संयोगवश कुछ बच्चों एवं लोगों की जान बच गई थी यदि सभी जिला प्रशासन एवं प्रखंड एवं अंचल प्रशासन इस कंपनी के गैर कानूनी तरीके के काम में शामिल है तो मुझे कुछ नहीं कहना है यदि ऐसा नहीं है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें ताकि आम लोगों को समझ में आय की प्रशासन अपना काम कर रहा है कंपनी द्वारा लगाया गए प्रशासनिक अधिकारी पर लगाए गए आरोप सही नहीं है तो उपयुक्त आवेदन के आलोक में जांचोप्रान्त आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए। साथ ही बिहार सरकार बंदोबस्त भूमि / बिना डाक को बिना अनुमति के अवैध खनन से हुए नुकसान की भरपाई जुर्माना पेनाल्टी से वसूली करते हुए इस दुः साहस के लिए दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए दूसरी और कुकुरबाधी एवं पथरिया ग्राम पंचायत के 31 – Mar – 2022 के डाक के तहत डाक लिए हुए कंपनी द्वारा नदी को 30-40 फिट गड्ढा कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है जो कि आने वाले समय मैं नदी के दोनों तरफ 100-200 एकड़ जमीन चाय बागान अनानास बागान खेती की जमीन को अपने साथ बहा कार ले जाएगी एवं कुछ लोगों की आबादी / बसावट क्षतिग्रस्त प्रभावित हो जाएगी। इस परिस्थिति में जिला स्तरीय स्थानीय प्रशास निक पदाधिकारी क्यों मुक दर्शक बने हुए हैं।
यह एक्ष प्रश्न है इस विषय को लीपापोती करते हुए अगर सक्षम एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई तो अपनी जान माल भूमि के सुरक्षा हेतु आम जनता सड़क पर उतर कर नदी काटने के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी उत्तरदायित्व प्रशासन की होगी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकाश उपयुक्त, अनुमंडल अधिकारी, D.C.L.R, A.D.M, अंचल अधिकारी,प्रखंड विकाश पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष,प्रखंड प्रमुख,पंचायत समिति अध्यक्ष मुखिया संघ ठाकुरगंज,MLA ठाकुरगंज विधानसभा,सांसद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र, विधान परिषद सदस्य किशनगंज- अररिया – पूर्णिया,अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किशनगंज।एवं इसकी प्रतिलिपि:-मंत्री खनन विभाग पटना, बिहार उप मुख्यमंत्री पटना ( बिहार )( तार किशोर प्रसाद ), उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार (रेनू देवी )स्थानीय सभी पत्रकार ठाकुरगंज थानाध्यक्ष,गलगलिया थानाध्यक्ष कुर्लीकोर्ट,मुख्यमंत्री पटना बिहार,कोयला एवं खान मंत्री भारत सरकार,मुख्य सचिव पटना बिहार,सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार,N.G.T New Delhi,प्रधान सचिव रखनन विभाग पटना। इन सभी को इंडियन पोस्ट के माध्यम से स्पीड पोस्ट की गई थी मगर अब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए।भारतीय जनता पार्टी के महिला सह बेसरवट्टी पंचायत की मुखिया अनुपमा देवी ने कहा कि हमें तो लगता है कि इसमें पूरी प्रशासन ही संलिप्त है। अगर समय रहते इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो पंचायत के जनता के साथ मिलकर धरना पर बैठ जाएंगे।
वीडियो को पूरा देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें