देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां सरकार की ओर से गरीब तबके के लोगों को चिन्हित कर मकान निर्माण हेतु सरकारी अनुदान राशि देकर मकान निर्माण कार्य हेतु लगातार सहायता प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायत में कुल 641 आवास लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिकारियों के माध्यम से दी जा रही है। वहीं भौरादह पंचायत में कुल 62 लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिला है। जिसका निरीक्षण करने बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता बहादुरगंज पहुंचे। वहीं निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने आवास सहायक के साथ सभी निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया। जिस क्रम में आवास लाभुकों को बीडीओ के द्वारा जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही।
