Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह कार्यक्रम में सूबे में अव्वल रहा किशनगंज

Sep 8, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत मातृत्व वंदना सप्ताह का आयोजन एक सितंबर से लेकर सात सितंबर तक चला। इस मातृत्व वंदना सप्ताह कार्यक्रम में किशनगंज जिला सूबे में अव्वल स्थान पर रहा। यह बातें बुधवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस मंजूर आलम ने कही।
उन्होंने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के दौरान जिला में कुल 2392 आवेदन फार्म अपलोड कर दिए गए। जिससे कि नए पात्र लाभुकों को लाभांवित किया जा सके और सभी लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन हो सके। जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश द्वारा मातृ वंदन सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रति आंगनबाड़ी केंद्र दो आवेदन फार्म जमा करवाने का लक्ष्य मिला था। मानिटरिग के लिए जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मियों का टीम गठित किए गए थे। टीम में जिला प्रोग्राम समन्वयक मोहम्मद शाहबाज आलम को दो परियोजना, जिला समन्वयक मोहम्मद मंजूर आलम को दो परियोजना, जिला प्रोग्राम सहायक सुशील कुमार झा, जिला परियोजना सहायक पूजा रामदास और लेखापाल राजीव रंजन प्रसाद को एक-एक परियोजना के मानिटरिग की जिम्मेवारी मिली थी। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक मातृत्व लाभ योजना है। जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक मदद किए जाने का प्रावधान है। साथ ही काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए एवं गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्रथम बार मां बनने वाली महिलाओं को 5000 रुपये तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!