शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शतप्रतिशत संक्रमण पर विजय के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास जिले के प्रत्येक व्यक्ति को टीका प्राप्त हो इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुवाई में मंगलवार को जिले में तैयार माइक्रोप्लान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि लोगों के घर- घर जा कर छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया। टीकाकरण कार्यक्रम की देखरेख एवं अनुश्रवण के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगो को टिकाकरण के लिए प्रेरित किया। वही टिकाकरण के लिए प्रवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिले में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत 1439 व्यक्ति को प्रथम एवं 2168 लोगो को दूसरा टीका दिया गया।
स्वास्थ्यकर्मी दोनों डोज के लिए हर घर दस्तक दिया सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया हर घर दस्तक अभियान के लिए जिले में वंचितों एवं दूसरे डोज के लाभार्थियों के घर स्वास्थ्यकर्मी ने दस्तक दी। दूसरे डोज के लाभार्थियों को प्रखंड स्तर पर स्थापित किये गये काॅल सेंटरों से फोन कर दूसरे डोज के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही हर घर दस्तक अभियान के दौरान लाभुकों को उनके घर पर जाकर जागरूक करते हुए कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रवासियों में भी कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता पायी जा रही है। उनके आने से भी उनके परिवार के सदस्य जागरूक होकर टीका लगवा रहे हैं। प्रवासियों के वैसे लोग जो अपने घर के मुख्य सदस्य हैं उनकी उपस्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों को बल मिलता है। जिससे वंचितों को कोविड-19 टीका लगाने में काफी सफलता जिले में मिल रही है।
संक्रमण अभी टला नही है खतरा अभी भी है बरकरार सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि कुछ लोग समझ रहे हैं कि जिले में अत्यधिक लोगो का टीका हो गया, तो वे पूरी तरह सुरक्षित है, ऐसा नहीं है जो लोग टिकाकरण से वंचित हैं उन सभी को टीका लेने की आवश्यकता है, साथ ही दोनों डोज़ लेकर भी आने वाले कोविड के लहर से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है। दूसरा डोज़ लिए बिना कोरोना से हमसब सुरक्षित नहीं है, क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में एन्टी बॉडी का निर्माण होगा। साथ ही मास्क एवं कोरोना के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है।