सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
किशनगंज में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन देव की पत्नी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत इलाके में फैली सनसनी। एक अधिकारी के पत्नी की मौत सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली सनसनी मच गई,घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी एवं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी सहित अन्य लोगों मौके पर पहुंचे हैं और उनके द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभियंता रंजन देवी कटिहार जिले के रहने वाले हैं और यहां पर डांगी बस्ती में एक किराए के मकान में रह रहे थे। कार्यपालक अभियंता ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो करीब तीन बजे घर पहुंचे और वाश रूम चले गए। बाहर आने पर उन्होंने पत्नी को फंदे से लटका हुआ देखा।उन्होने बताया कि आनन फानन में पत्नी को लेकर वो एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले गए जहा चिकित्सको द्वारा उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया।मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी गहनता से एक एक बिंदु पर जांच की है।उन्होने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है और अभियंता के पत्नी की मौत हत्या या आत्महत्या है इसका जल्दी खुलासा कर लिया जाएगा उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्म हत्या । वहीं उन्होंने घटना कि सूचना मृतका के परिजनों को देने कि बात कही। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा की डीएम साहब के निर्देश पर वो मौके पर पहुंचे है एवं जांच के बाद सारे तथ्य सामने आ जाएंगे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
