सारस न्यूज, किशनगंज।
बदमाशों ने फिर से बेख़ौप होकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए, बंधन बैंक के एक कर्मी के बाइक की डिक्की से 1 लाख 3 हजार 340 रूपए उड़ा लिया। यह घटना बुधवार की शाम फरिंगोला के समीप की बताई जा रही है। पीड़ित बंधन बैंक कर्मी राकेश कुमार यादव ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी मिली कि बुधवार को बंधन बैंक कर्मी ग्रुप लोन का रुपया कलेक्शन करने टेउसा गया था। रुपए कलेक्शन कर वापस आने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फरिंगोला के समीप उक्त कर्मी का रास्ता रोका और डिक्की मे रखें रुपये से भरा बैग निकालकर फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।