शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज निवर्तमान मुखिया पुत्र मोहम्मद फुरकान आलम को विगत 01 दिसम्बर रात्रि को पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने पीछे से मारी थी गोली, मुखिया पद के उम्मीदवार अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दिया था स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था। इस घटना पर खुद जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम स्वयं घटना पर नजर बनाए हुए थे पुलिस टीम के द्वारा गठित टीम ने अब तक कुल 4 अपराधियों को दबोचा है। अपराधी चुनावी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया था। अभी पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जावेद अनवर अंसारी से मुलाकात कर बड़ीजान गोली कांड की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया है एवं कहा है कि कोई भी निर्दोष नहीं फंसेगा। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बहादुरगंज प्रो मसौव्वर आलम ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष से उनके कार्यालय में भेंट कर 01 दिसम्बर को बड़ी जान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुरकान अहमद पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सख़्त सजा दिलाने की मांग की और निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग की। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या 327/21 दर्ज़ कर 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें पूर्व मुखिया सफीर आलम, पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, वर्तमान समिति सदस्य अकील के नाम शामिल हैं। तीनों की पत्नियां इस बार के पंचायत चूनाव में बडीजान से मुखिया प्रत्याशी हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि उक्त कांड में कोई भी निर्दोष नहीं फंसेगा।