विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मंगलवार को दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्य का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास के अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए इस विशेष कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस रोजगार प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह, एरिया लेवल फेडरेशन एवं सामुदायिक संसाधन के सदस्यो को बुक कीपिंग सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। नगर मिशन प्रबंधक मधुकर कुमार एवं जीविका के घनश्याम कुमार के द्वारा शिविर में आये समूह के सदस्यो को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि, आगे चलकर वे लोग अपने स्तर से बुक कीपिंग का कार्य कर सके एवं आर्थिक रूप से मजबूती हासिल कर सके। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए रोजगार परक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की महत्ता एवं उदेश्य के बारे में चर्चा किये। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगो को बुक कीपिंग को लेकर समुचित जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे आगे चलकर वे स्वयं स्वरोजगार के तहत अपना व्यवसाय चला कर आर्थिक मजबूती प्राप्त कर सके। यदि जरूरत हुआ तो दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जरूरतमंदो को छोटे मोटे व्यवसाय हेतु बैंक के जरिये ऋण मुहैया कराने का भी प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सह नगर मिशन प्रबंधक मधुकर कुमार, मास्टर ट्रेनर धनश्याम कुमार सहित कम्युनिटी ऑर्गनाइजर एकलाख आलम ने भी बारी बारी से प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन को लेकर कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के साथ कार्यालय कर्मियो का सराहनीय योगदान रहा।
