सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारत सरकार के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) बिहार इकाई पटना की एक टीम ने गुरुवार को बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नं-10 बसाक टोली में छापेमारी करने पहुंची। दो गाड़ी से पहुंचे राजस्व खुफिया निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर की अगुवाई में डीएसपी एवं इंस्पेक्टर के साथ करीब दर्जन भर अधिकारी व विभाग के कर्मी शामिल थे। व्यवसायी बंधु नारायण बसाक एवं स्व. प्राण बसाक के घर करीब 5-6 घंटे तक जांच पड़ताल हुई। दोनों व्यक्ति सोना-चांदी के कारोबारी हैं, जिनका बाजार में दुकान भी है।
छापेमारी के दौरान बहादुरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान भी टीम को सहयोग देने पहुंची हुई थी। हालांकि, छापेमारी में किसी भी तरह की बहुमूल्य संपत्ति व सोना-चांदी बरामदगी की खबर नहीं है। इससे पहले घर में प्रवेश के साथ ही टीम के अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में बारी-बारी से दोनों ही कारोबारी के घर को खंगाला। इस दौरान मुख्य द्वार को बंद कर किसी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी रखी गयी थी। छापेमारी दिन के करीब दस बजे शुरू होकर शाम तीन बजे तक चली। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही, एवं लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहें। छापेमारी के पश्चात टीम के अधिकारी जब बाहर निकलें तो मीडिया को कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए वाहन में जा बैठे। काफी प्रयास के बीच टीम के अधिकारी ने सिर्फ इतना भर कहा कि ये गोपनीय मामला है। वहीं टीम के जाने के बाद कारोबारी भी अपने मुख्य गेट को बंद कर घर के अंदर चले गए एवं कुछ भी कहने से कतराते रहे। इस बीच केंद्रीय एजेंसी की टीम के आने से संबंधित सूद-ब्याज बंधक कारोबारियों में हडकंप मचा है।
