शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र के डाक-बंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के 65 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जदयू परिवार द्वारा “परिनिर्वाण दिवस” मनाया गया। इस दौरान सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन दिए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी अलताफ आलम राजू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा महादलित समाज के सम्मान में महादलित समाज के दो लोगों को साल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम, जदयू नेत्री रश्मि राय, प्रहलाद सरकार, रियाज अहमद, विजय झा, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि सह किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष साकिर आलम, नजरुल इस्लाम, संजय चौधरी, मुजफ्फर हुसैन, राकेश कुमार रिंटू, मुमताज आलम, अजय कुमार, फातमा बेगम, रानी देवी, अनीसुर रहमान, संतोष कुमार, जीवन राम, फरमान नदाफ सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।