देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयी डॉग स्क्वायड की टीम एवम बहादुरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से झांसी रानी चौक के समीप स्थित एक होटल में छापेमारी अभियान चलाया। जहां छापेमारी के क्रम में डॉग स्क्वायड टीम की मदद से पुलिस ने चार पाउच ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब 180 एमएल के साथ दो लीटर देशी शराब को बरामद करते हुए मौके से एक आरोपी उत्तम लाल बसाक पिता मोती लाल बसाक को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 163।22 मध निषेध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
