शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड में रहा 68% मतदान, जिसमे महिलाओं की प्रतिशत रही 80%। कल 17 नवंबर को होगी मतगणना जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का किया गया है पुख्ता इंतजाम। किशनगंज पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सप्तम चरण बहादुरगंज प्रखंड के सभी 20 पंचायत में 15 नवंबर को संपन्न मतदान उपरांत डाले गए वास्तविक मत का प्रतिशत निम्न प्रकार है
पुरुष -56.69%, डाले गए मत 45224 (मतदाताओं की कुल संख्या 79770)
महिला -80.29%, डाले गए मत 60306 (मतदाताओं की कुल संख्या 75114)
कुल -68.13% प्रतिशत, डाले गए मत 105530 (मतदाताओं की कुल संख्या 154890)
थर्ड जेंडर कुल मतदाता 6, वोट देने वाले मतदाता 0
मतगणना 17 नवंबर को प्रातः 8 बजे पूर्वाह्न से कृषि उत्पादन बाजार समिति (पुलिस लाइन के पास) में बनाए गए मतगणना केंद्र में प्रारंभ होगी।