बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जिला कृषि पदाधिकारी ने बहादुरगंज प्रखंड के बालूबाड़ी में अवैध उर्वरक खाद कारोबारी की दुकान पर छापेमारी कर अवैध खाद के भंडार को जब्त किया है। जब्त उर्वरक खाद की सूची के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड मुख्यालय बहादुरगंज से महज चार किलोमीटर की दूर बालूबाड़ी के अबु शमां नामक दुकानदार के यहां छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान खाद विक्रेता दुकान छोड़कर फरार हो गया है। इससे पूर्व भी उक्त दुकानदार पर अवैध रूप से उर्वरक खाद बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की बात बताई जा रही है। बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने अपने सहयोगियों के साथ उक्त छापेमारी की है। बताया जाता है कि अबु शमां बिना लाइसेंस के ही अवैध रूप से उर्वरक खाद को ऊंचे दाम पर बेचने का कारोबार करते हैं। जिसकी सूचना मिलने पर डीएओ प्रवीण कुमार झा, कृषि समन्वयक अंसार आलम, मुमताज अहमद, सुमंत कुमार एवं प्रभारी कृषि पदाधिकारी बहादुरगंज एवं सहायक निदेशक (रसायन) दिलीप वर्णवाल के साथ बहादुरगंज थाने की पुलिस ने उक्त छापेमारी को अंजाम दिया है। जब्ती सूची बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अबु शमां पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।