Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में चौपाल संवाद को सफल बनाने को लेकर जदयू ने की बैठक।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

आगामी 07 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में चौपाल संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने एवं राज्य सरकार के माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के किशनगंज आगमन को लेकर बहादुरगंज जदयू परिवार ने पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम के गोपालपुर चौक स्थित आवास पर बैठक आहूत किया। जहाँ यह बैठक जदयू नगर अध्यक्ष सह नगर पार्षद 07 बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीँ बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने एवं युवाओ को अधिक से अधिक संगठन मे जोड़ने पर विशेष रूप से चर्चा की गई.ताकि संगठन की मजबूती बनी रह सके एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का पूर्ण रूपेण लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, नगर अध्यक्ष सह पार्षद बन्टी सिन्हा, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, महादलित प्रखंड अध्यक्ष मदन लाल, डॉ नजीरूल इस्लाम, राम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!