सारस न्यूज़ टीम /किशनगंज
बहादुरगंज के एक मदरसा के मौलवी पर एक नाबालिग युवक के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
युवक के पिता ने लिखित शिकायत में बताया कि मेरा बेटा पिछले 3 वर्षो से मदरसा नूरी यतीम खाना एल०आर०पी० चौक बहादुरगंज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। लॉकडाऊन अवधि के बाद पुनःपिछले 3 माह से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था कि दिनांक 20.11.2021 की रात मदरसा नूरी यतीम खाना (तत्कालिन हेड मौलवी) ने रात के करीब 11 बजे अपने कमरे में बुलाया और कहा आज रात तुम मेरे साथ ही सो जाओ और उसी रात लगभग देर रात 1 बजे हेड मौलवी ने जबरदस्ती मेरे बेटा का यौन शौसन किया। इस देख कर मेरा बेटा घबराया और घर जाने की जिद्द किया। गंभीरता को देखकर घर जाने की छुट्टी तो दे दिया, मगर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुमने अगर किसी से भी कहा तो तुमको जान से मार कर नदी में फेंक देंगे। मेरा बेटा घर आया घर में सहमा सहमा सा रहने लगा 3 दिनों तक किसी को भी कुछ नहीं बताया उन्हें बुखार आ रहा था। बदन में दर्द बता रहा था, हमनें दवाईयाँ भी दी परंतु वो सहमे हुए थे। चौथे दिन हम सब घर बालों ने दबाव बनाया कि बेटा आखिर मामला किया है। घबराते हुए सारी कहानी को बताया इसी बीच हमनें मदरसा के जिम्मेदारों एवं अन्य शिक्षकों से ये घटना बताई तो मौलाना ने घर जलाने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारें बेटे एवं तुम पर चोरी एवं घर जलाने का आरोपी बनाकर जेल भेजवा दूंगा।
पिता की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना की पुलिस ने कांड संख्या 323/21 धारा 377 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।