शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, बहादुरगंज
बहादुरगंज: आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार, 17 अगस्त को बीडीओ डॉक्टर राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाने की अधिकारियों ने बात कही। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, इंस्पेक्टर ए.पी. सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष किशलय सिन्हा, नप पार्षद प्रतिनिधि द्वय प्रिंस आजम व बदरुल हुदा, अतहर आलम, सरवर अंसारी, दयानंद मंडल, फरमान आलम, नसीम अख्तर सहित क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।