बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसएसबी के द्वारा आयोजित साइकिल रैली बहादुरगंज पहुंची। इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रैली में शामिल जवानों का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित एसएसबी 12 वीं बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार ने जवानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर और स्कार्फ डाल कर जवानों को सम्मानित किया। जबकि उप कमांडेंट रवि भूषण ने जवानों के आगे की यात्रा के सफल होने की कामना की।
विश्राम के बाद ललित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। इस मौके पर उप कमांडेंट दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट पदम सिंह मीणा सहित कई अन्य एसएसबी अधिकारी और जवान उपस्थित थे। बताते चलें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एसएसबी की साइकिल रैली गत 17 सितंबर को बंगाल के जलगांव से रवाना हुई है। देश के विभिन्न प्रांतों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए स्टेच्यू आफ यूनिटी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद समाप्त हो जाएगी।