सारस न्यूज, किशनगंज।
प्लस टू रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज में जीविका के माध्यम से सामुदायिक पुस्तकालय-सह-कैरियर विकास केंद्र की नव स्थापित की गई। विद्यालय में नवस्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पुस्तकालय को काफी आकर्षक और भव्य तरीके से सुसज्जित किया गया है। मौके पर डीएम ने पुस्तकालय की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के हित में प्रभावशाली बनाए रखने हेतु निर्देश दिया। बच्चो के करियर में पुस्तकालय का योगदान निश्चित रूप से प्राप्त होता रहे, जीविका को इसी समर्पण से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

नव स्थापित पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रतियोगी मैगजीन, पुस्तके, समसामयिकी पर भी सामग्री उपलब्ध कराया गया है। डीएम ने पुस्तकालय के अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों से अपील किया है ताकि उनके करियर को नई उड़ान प्राप्त हो सके। अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, डीपीएम जीविका, एरिया कॉर्डिनेटर, विद्या दीदी, जीविका दीदी, प्राचार्य रसल उच्च विद्यालय एवं शिक्षक व अन्य उपस्थित रहे।
