सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण तैयबपुर बाजार सहित कई मुख्य चौक चौराहों में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के उद्देश्य से विभिन्न होटल एवं दुकानों में श्रम विभाग एवं चाईल्ड लाईन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए छापामारी की। धावा दल ने तैयबपुर, मंगलीहाट एवं देवीचौक के दुकानों में बाल मजदूरों की खोज की, हालांकि एक भी दुकान एवं होटल से ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं। सभी दुकान संचालकों से धावा दल के अधिकारियों ने एक-एक शपथ पत्र भी लिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि अपने दुकानों एवं होटल में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से बाल मजदूरों से कोई कार्य नहीं कराएंगे। अपने जीवन में ऐसी सेवाओं का भी उपयोग नहीं करेंगे, जिसके निर्माण में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाल मजदूरों को लगाया गया हो। राष्ट्र निर्माण के लिए बाल श्रम जैसी कुप्रथा को एक रुकावट मानता हूं। इसलिए जीवन प्रर्यन्त बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बाल श्रम जैसी कुप्रथा का सक्रिय रूप से विरोध करता हूं।
इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशनगंज संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बाल संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 14 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों को दुकानों या अन्य स्थानों में रखकर काम कराने पर सख्त कार्रवाई करते हुए संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। श्रम विभाग एवं चाईल्ड लाईन की टीम बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने हेतु नियमित अभियान चला रही है। गठित धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशनगंज संजीव कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पोठिया प्रभात रंजन, चाईल्ड लाईन ठाकुरगंज से टीम लीडर परिमल कुमार सिंह, टीम सदस्य मु. जहांगीर आलम व सामोली देवी शामिल थे।
