बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
एनटीपीसी की बाढ़ थर्मल पावर यूनिट से बिहार को 401 मेगावाट अतिरिक्त बिजली गुरुवार को आधी रात से मिलनी आरंभ हो गई। बाढ़ में एनटीपीसी की 660 मेगावाट वाली तीसरी उत्पादन इकाई आरंभ हुई है। इस यूनिट से बिहार को 60 प्रतिशत से अधिक बिजली मिलेगी। पूर्व से बाढ़ की दो उत्पादन इकाइयों से बिहार को 1198 मेगावाट से भी अधिक बिजली मिल रही है। एनटीपीसी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार बाढ़ विद्युत उत्पादन इकाई में पांच यूनिट लगनी है, जिनकी समेकित क्षमता 3300 मेगावाट है। बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख एसएन त्रिपाठी ने बताया कि 660 मेगावाट क्षमता वाली नई यूनिट के आरंभ हो जाने के बाढ़ इकाई की उत्पादन क्षमता 1320 मेगावाट से बढ़कर 1980 मेगावाट हो गई है। चौथी व पांचवीं यूनिट का निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। आपको बता दें कि बिहार को हाल के वर्षों में ताप बिजली घर की कई सौगातें मिली हैं। इनमें से एक यूनिट बक्सर जिले के चौसा में बन रही है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद राज्य बिजली के मामले में काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाएगा।
