शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना आखिर क्यों बिजली विभाग ने कार्य मे बरती लापरवाही। मामला नगर परिषद के क्षेत्र वार्ड नं-10 फरिंगोरा का है, जहाँ के रहने वाले युवक साजिद हुसैन ने डीएम को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस युवक का कहना है कि बिजली का तार और बिजली का पोल काफी पुराना और जर्जर हालत में है पोल झुक कर घर के छत के करीब सट गया है। जिससे कभी भी अनहोनी होने की संभावना है। घर वालों में हमेसा हादसा होने का डर लगा हुआ रहता है। दरशल वर्षो पहले जब बस्ती में लाइट पहुँचाया गया था, तब यह पोल गाड़ा गया जो कि अब पुराना और जर्जर स्थिति में है। यही नही मिट्टी धसने के कारण पोल अपनी जगह से काफी झुक गया है। जिस कारण तार छत के करीब आ गया है। जिससे कभी भी अनहोनी हो सकता है। बिजली की तार पुराने हो गयें है जो पोल पर रस्सी से बंधा हुआ है और अगर तार टूट कर गिर जाए तो जान भी जा सकती है।
आखिर विभाग ने क्यों बरती है लापरवाही? दरशल कुछ महीने पहले रॉड के दूसरे साइट नया पोल को गाड़ा गया है और बिजली की तारों को पुराने पोल से खोलकर नई पोल में लगा दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग की बदमासी तो देखिए जब सारे तारों को दूसरी और नए पोल में कर दिया गया है तो बीच मे केवल दो पोल की तार को इसतरह ही पुराने पोल में क्यों छोड़ दिया गया है। क्या दुर्घटना होने के लिए? वही इस पर स्थानीय नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फिरोज आलम ने कहा कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है। बिजली विभाग के कर्मी और ठीकेदार ने बदमाशी कर दुर्घटना होने के लिए झुका हुआ पोल और तार ऐसे ही छोड़ दिया है। अगर इस बीच कोई भी अनहोनी होती है, तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग स्वंय होगा बिजली की पुराने तारों को बदलकर बदलकर सारे तारों को नए पोल में करने की आवश्यकता है।