शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे किशनगंज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सामने किशनगंज जिला भाजपा कार्यालय में कोविड गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां, इस मामले में मंगल पांडेय से पूछने पर बताया कि सभी को नियम का पालन करना चाहिए। मगर इस कार्यक्रम में मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक किसी ने कोविड नियम का पालन नहीं किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस पर चल रहे सेवा और समर्पण कार्यक्रम के निमित भाजपा कार्यालय जिला मुख्यालय किशनगंज में आयोजित कोविड 19 महामारी का सफल संचालन और वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी जी पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल जी पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा जी सहित सभी पार्षद को सम्मानित करते बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पांडे जी एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य डा दिलीप कुमार जायसवाल जी मौजूद थे।
