Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की तैयारी हेतु डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी सह प्रधान गणना पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की तैयारी एवं इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चार्ज पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों तथा संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। सभी चार्ज पदाधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारियों से संबंधित अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण का जातीय गणना अत्यंत महत्वपूर्ण है। गणना का कार्य दिनांक 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक निर्धारित है। डीएम ने इसे पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। उन्होंने कहा कि इस गणना में इंट्री किये गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारी व गणना कर्मियों को सतर्क किया एवं हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की चूक व लापरवाही नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखने पर बल दिया गया। दोहरी प्रविष्टि को हर हाल में रोकें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि द्वितीय चरण में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इससे संबंधित जो भी टास्क दिए गए हैं उसे निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण की स्थिति, मोबाइल ऐप की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया, प्रपत्रो को भरा जाना, चार्ज अधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन करने इत्यादि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी सूरत में दोहरी प्रविष्टि नहीं हो इस पर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

अपर जिला गणना पदाधिकारी अनुज कुमार ने विभिन्न पृच्छाओ का समाधान किया। कहा कि पंचायत वार्ड डेटा का मिलान सही ढंग से कर लें। हैंडसऑन ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। मोबाइल ऐप का सही ढंग से डाउनलोडिंग करवाएं। नए सदस्यों को जोड़ने में पर्यवेक्षक की अनुमति आवश्यक होगी। 15 से अधिक सदस्य वाले परिवार का आकलन कर लें ताकि लगातार शीट का प्रयोग हेतु निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जा सके। उन्होंने प्रपत्र भरने और पोर्टल पर प्रविष्टि को समझाया।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी चार्ज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए निर्धारित कार्यों को स-समय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा आईटी मैनेजर, डीआईओ एनआईसी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!