बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में करीब 67 दिन बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। प्रदेश से कोरोना के 16 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हुई है। इसके पहले 11 सितंबर 2021 को कोरोना के 14 संक्रमित मिले थे। जबकि आठ सितंबर को 19 मरीज मिले थे। बाद के दिनों में संक्रमण के नए केस एक दो पर आ गए थे। गुरुवार को अकेले पटना जिले से छह संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी पटना से छह हैं। अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 38 पहुंच गई है। बता दें कि 186524 टेस्ट के बाद इतनी संख्या में पाजिटिव बिहार से मिले हैं।
पटना से छह नए तो बक्सर से चार संक्रमित मिले:-
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार से गुरुवार के बीच राज्य में 186524 टेस्ट किए गए, जिसमें 16 रिपोर्ट पाजिटिव आई। रिपोर्ट के अनुसार पटना से छह नए संक्रमितों के अलावा बक्सर से चार, अररिया, गोपालगंज, किशनगंज, सारण से एक-एक मरीज के अलावा अन्य राज्य से बिहार आए दो लोगों की रिपोर्ट जांच में पाजिटिव आई है।
राज्य में हो गई सक्रिय मामलों की संख्या 38 :-
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीते 24 घंटे में हालांकि पूर्व से संक्रमित तीन लोग स्वस्थ भी हुए बावजूूद 16 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 38 हो गई है, जो घटकर 22 तक पहुंच गई थी। विभाग के अनुसार गुरुवार को एक मौत की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,663 हो गई है।